प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक ही मंच टूटकर ढह गया। दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेताओं के द्वारा नाराजगी जताने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसको लेकर तमाम नेता रोशनपुरा चौराहे पर इकट्ठा हुए थे। भीड़ बढ़ने के चलते मंच अचानक से टूट गया। इसके बाद तमाम नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए। आनन-फानन में कई नेताओं को डॉक्टर के पास ले जाया गया। बताया गया कि कांग्रेस बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी सरकार के खिलाफ तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। इसी बीच यह घटना सामने आई।