सोलापुर की फैक्ट्री में भीषण आग, 8 लोगों की दर्दनाक मौत 17 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सोलापुर (महाराष्ट्र) ,18 मई 2025: महाराष्ट्र के सोलापुर के MIDC क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी जबरदस्त थीं की आग देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई लगी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।