)
हाई हील्स में प्रेग्नेंट शूरा खान, पति अरबाज ने थामा हाथ | देखें प्यारा वीडियो!
मुंबई, 10 जून 2025: अरबाज खान एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं। उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे। फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की स्क्रीनिंग के दौरान भी इन्हें देखा गया। इस मौके पर पपाराजी के आगे पोज देने के लिए अरबाज और शूरा भी पहुंचे। दोनों ने ट्विनिंग की हुई थी। एक्टर ने बेगम का हाथ थामा हुआ था। वह हाथ पकड़कर सीढ़ी पर चढ़ रही थीं। हालांकि शूरा ने इस दौरान हाई हील्स पहन रखी थी, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।