कैमरा देखकर यूं कूदने लगे रितेश-जेनेलिया के बच्चे, दिखा फनी मूमेंट #Shorts
मुंबई में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपने बच्चों के साथ स्पॉट हुए..इस दौरान कैमरे में एक फनी मूमेंट कैप्टर हो गया...जिसमें उनके बच्चे पहले तो कैमरा देखकर नमस्त करते हैं फिर अचानक एक बच्चा कूदने लगता है...जिसे जेनेलियां रोकने की कोशिश तो करती हैं पर वो इसमें फेल हो जाती है...भई आखिर बच्चों के आगे किस की चलती है...फिर क्या सभी कार में हंसते हंसते बैठ जाते हैं..जो आप वीडियो में देख सकते हैं...