अभी तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर बाकी है – राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को चेतावनी भरा संदेश
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरबेस से जवानों को संबोधित करते हुए कहा – "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, ये तो बस ट्रेलर है।" उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे सीजफायर पर प्रोबेशन में रखा गया है, और यदि व्यवहार में गड़बड़ी हुई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में पिछले 3 दिनों में दो बड़े एनकाउंटर ऑपरेशन हुए, जिसमें 6 आतंकवादी ढेर कर दिए गए। त्राल और शोपियां में सेना और पुलिस ने मिलकर सफलता पाई।