
अनुष्ठान और क्या है चिन्ह का महत्व? Ram Mandir के शिखर पर PM Modi फहराएंगे धर्म ध्वज
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद है। बता दें कि राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज केसरिया रंग का होगा। इसी के साथ मंदिर के शिखर पर लहराने वाले ध्वज पर अलग-अलग तरीके के चिन्ह होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या को संतों ने ध्वज और अनुष्ठानों का महत्व समझाया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से यह कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है। आइए सुनते हैं कि अयोध्या के संतों का क्या कुछ कहना है।