Modi in Vantara: PM Modi ने शेर के बच्चों को पिलाया दूध, कुछ तो गुर्राते नजर आए...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वन्यजीव बचाव, पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने वनतारा में जंगली जानवरों के बच्चों के साथ वक्त बिताया। वनतारा 2 हजार से अधिक प्रजातियां और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। पीएम ने वनतारा की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।