Loksabha में भिड़ गए पक्ष-विपक्ष के सांसद, नारेबाजी के बीच Om Birla को आया गुस्सा और...
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। इस बीच शुक्रवार को लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। इस नारेबाजी के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नाराज देखा गया। सांसदों के सीट से खड़े होने पर ओम बिरला को गुस्सा आया। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ संसद की मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है। प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है औऱ सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। हालांकि ओम बिरला के कहने के बावजूद भी सांसदों की नारेबाजी जारी रही। इसके बाद सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित भी कर दिया गया।