'विपक्ष ने किया भारतीय जनता का अपमान' Rajya Sabha में सभापति और नड्डा ने कही एक्शन की बात
वक्फ बिल (Waqf Bill) से जुड़ी जेपीसी रिपोर्ट (JPC Report) पर विपक्ष (Opposition) ने राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी देश में कोई बड़ा बदलाव आता है, और बदलाव जनता चाहती है, और समस्या का समाधान चाहती है तो इस प्रकार का घटनाक्रम देखने को मिलता है।