‘इसमें सियासत खेली जा रही है’...Iran-Israel जंग पर CM Omar Abdullah की तीखी प्रतिक्रिया | J&K News

Gaurav Shukla | Published :
Share this Video

गंदेरबल, जम्मू-कश्मीर, 21 जून, 2025: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ईरान-इजरायल संघर्ष पर कहा कि हम उम्मीद कर सकते हैं कि जंग न हो. मुझे समझ नहीं आ रहा कि इजरायल ने किस आधार पर ईरान पर हमला किया. कुछ दिन पहले ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा था कि ईरान को कोई परमाणु हथियार बम बनाने की गुजांइश नहीं है. अगर अमेरिका को कुछ हफ्ते पहले लग रहा था कि बम बनाने की गुजांइश नहीं है तो इजरायल की तरफ ईरान पर हमला क्यों किया? इसमें कोई सियासत खेली जा रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह सिलसिला जल्द रुक जाएगी और बातचीत के आधार पर समाधान निकलेगा

Related Video