)
नेपाल में प्रदर्शन की सबसे शर्मनाक तस्वीर! मलबे से क्या-क्या उठा रहे नेपाली लोग?
नेपाल में Gen-Z के विरोध प्रदर्शन के दौरान हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां लोगों ने सरकारी इमारतों और निजी संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया। हालांकि इस दौरान लोग उन इमारतों से तमाम सामान को उठाकर घरों में ले जाते भी नजर आए। हैरानी की बात तो तब हो गई जब जल रही गाड़ियों से जरूरी पार्टस और तार तक लोग उठाकर ले जाते दिखे। इस बीच एक जगह से सरकारी इमारत से हथियारों की चोरी भी तस्वीर भी देखने को मिली। प्रदर्शन और नाराजगी के बीच सामने आई अराजकता की इन शर्मनाक तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया है। Gen-Z के विरोध प्रदर्शन पर अब सवाल भी उठने लगे हैं।