Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts
टीवी से लेकर अब बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली मृणाल ठाकुर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने इस दौरान डेनिम जीन्स के साथ ब्लैक टॉप और जैकेट स्टाइल की थी. वहीं, बालों को खुला रखकर और मिनिमल मेकअप कर उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया था. इसके अलावा स्लिंग बैग और ग्लासेस मृणाल के लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे. मृणाल ने रुककर पैप्स को पोज़ तो नहीं दिया, लेकिन वो अपने कदमों को धीमे किए आगे बढ़ती दिखीं. पैपराज़ी ने मृणाल के इस लुक की ढेर सारी तस्वीरें खींची.