'औरंगजेब को हीरो मानने वालों को...', Manoj Tiwari ने देश के मुसलमानों को लेकर क्या कहा

Share this Video

औरंगजेब को हीरो मानने वालों को लेकर Manoj Tiwari ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैये देश संविधान से शासित होता है। लेकिन मुझे आपत्ति है कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं। हम उनका विरोध करते हैं और ऐसे सभी लोगों की पहचान की जानी चाहिए जो औरंगजेब को हीरो मानते हैं। औरंगजेब इस देश का दुश्मन रहा है, वह आक्रमणकारी रहा है, उसने निर्दोष लोगों का खून बहाया है। अब उनके द्वारा किए गए अपराधों पर फिल्में बनाई जा रही हैं। आज, जब पूरा देश छवा फिल्म देख रहा है, जो कि संभाजी के साथ हुआ था, और अगर कुछ लोग ऐसे औरंगजेब को हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह निश्चित रूप से इस देश के खिलाफ है।

Related Video