)
5 साल बाद फिर शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा | श्रद्धालु बोले- ‘भगवान शिव का बुलावा आया है!’
सिक्किम | जून 2025: कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू हो चुकी है, और वह भी नाथू ला दर्रे के ज़रिए, पांच साल के लंबे अंतराल के बाद। भारत और चीन सरकार के आपसी समझौते के तहत यह पवित्र यात्रा दोबारा शुरू हुई है।