Janhvi Kapoor ने पैप्स के साथ काटा केक #Shorts

Share this Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का 06 मार्च को जन्मदिन था. इस मौके पर जान्हवी को पैप्स ने स्पॉट किया. एक्ट्रेस ने व्हाइट फ्रॉक ड्रेस में प्यारा सा लुक लिया हुआ था. उन्होंने आगे आकर पैप्स को पोज़ दिया. वहीं, जान्हवी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पैप्स उनके लिए केक लेकर आए थे. जिसे जान्हवी ने खुद अपने हाथों से काटा और पैपराज़ी को खिलाया भी. पैप्स ने इस मूमेंट को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

Related Video