बड़ा मंगल पर लेटे हनुमान जी के दर पर उमड़ा जनसैलाब | प्रयागराज से सीधी तस्वीरें
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ,20 मई 2025: आज ज्येष्ठ माह का दूसरे बड़ा मंगलवार है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवारों को 'बड़ा मंगल' कहा जाता है। यह दिन विशेष रूप से संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक की गई पूजा से बजरंगबली शीघ्र प्रसन्न होते हैं और साधक को समस्त कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज में ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को लेटे हुए हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां श्रद्धालुओं ने लेटे हुए हनुमान मंदिर पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की।