
बड़बोले ट्रंप को PM मोदी ने सिखाया सबक, एक्सपर्ट ने कहा- जबरदस्त है भारत का यह कदम
मलेशिया में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 26 से 28 अक्टूबर तक होना है जहां पर पहले संभावना जताई जा रही थी। मोदी और ट्रंप की मीटिंग को लेकर भी यहां पर वर्ल्ड मीडिया की इस पर नजर थी। कयास थे कि ट्रंप पीएम मोदी से रूस से तेल खरीदी के संबंध में क्या बातचीत करने वाले हैं? लेकिन पीएम मोदी ने अंतिम समय में मना करके कि वह इस मीटिंग में भाग नहीं लेंगे इस सारे कयास पर पानी फेर दिया है। सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि पीएम मोदी ने ट्रंप को अवॉइड किया है? वहीं यह भी पूछा जा रहा है कि उनका यह कदम भारत के भविष्य के लिए कैसा साबित होगा। इन सभी बातों का विश्लेषण इस वीडियो में करते हैं जिन पर तमाम जानकारी विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा किए गए।