Delhi Budget: अटल कैंटीन-झुग्गी से लेकर...Rekha Gupta सरकार की टॉप प्रायोरिटी क्या...

| Updated : Mar 25 2025, 03:00 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिल्ली में बीजेपी सरकार ने अपना बजट पेश किया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने टॉप प्रायोरिटी को लेकर जानकारी दी। सीएम ने बताया कि पूरे बजट 72 प्रतिशत राजस्व व्यय और 28 प्रतिशत पूंजीगत व्यय है। बजट में 10 मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है। इसमें पहला बिंदु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट जो की दिल्ली की पहचान बनेगा। अब दिल्ली सिर्फ ट्रैफिक जाम के लिए चर्चा में नहीं रहेगी बल्कि इसकी पहचान विकास से होगा। एक समय दिल्ली के मालिक ने दिल्ली को लंदन बनाने का सपना लोगों को दिखाया लेकिन टूटी सड़कें, ट्रैफिक जाम ने इस महानगर को एक अराजक राजधानी बना दिया। विज्ञापन सरकारों ने सिर्फ पोस्टर चिपकाएं। योजना से ज्यादा पब्लिकसिटी पर खर्च होता था। Read News at- https://hindi.asianetnews.com/state/delhi/delhi-budget-cm-rekha-gupta-presents-one-lakh-crore-budget-check-key-announcements/articleshow-ei26vlq

Related Video