बिहार चुनाव 2025: पहली ही रैली में PM Modi ने महागठबंधन की धज्जियां उड़ा डालीं, सुनिए क्या कहा...

Share this Video

पटना, बिहार: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2005 में Bihar को Jungle Raj से मुक्ति मिली और Nitish Kumar के नेतृत्व में NDA सरकार बनी।PM Modi ने बताया कि उस समय केंद्र में Congress-RJD गठबंधन था, जिसने Nitish Kumar की राह में कई बाधाएँ डाली और जनता को परेशान किया। उन्होंने कहा कि RJD जनता से बदला लेने और कांग्रेस को धमकाने में पीछे नहीं रहती थी, ताकि NDA और Nitish Kumar के कामों में अड़चन आए।

Related Video