)
Bastar में बाधा बन रही उफनाती नदी, दवाएं लेकर नाव से गांव-गांव पहुंचा स्वास्थ्य विभाग
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून का दौर जारी है, जिसके चलते नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। बारिश के कारण गांव में मौसमी बीमारियों भी अपने पैर पसार रही हैं। बारिश और बाढ़ के चलते आलम यह है कि तमाम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी चुनौती बनी हुई है। हालांकि इन तमाम चुनौतियों के बावजूद स्वास्थ्य कर्मचारी जोखिम उठा रहे हैं। बीजापुर के भोपालपटनम ब्लाक से स्वास्थ्य विभाग की ऐसी ही एक संघर्षशील तस्वीर देखने को मिल रही है। बीजापुर के सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी और उनकी टीम ने हर बाधा को पार करते हुए मीनूर गांव में हेल्थ कैम्प लगाया। मीनूर गांव से 4 किमी पहले बहने वाली चिंतावागु नदी भारी बारिश के कारण उफान पर है, इसके बावजूद टीम ने ग्रामीणों द्वारा बनाई गई लकड़ी की नावों का इस्तेमाल कर नदी पार की। उन्होंने टीकाकरण और आवश्यक दवाइयां लेकर गांव पहुंचकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।