क्या है बलूच लिबरेशन आर्मी? जानें पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली BLA कितनी खतरनाक

Share this Video

बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। 11 मार्च 2025 को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई और क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। घटना में 450 यात्रियों को बंधक बना लिया गया, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब BLA ने पाकिस्तान की सुरक्षा को सीधी चुनौती दी हो। यह संगठन पहले भी कई बार पाकिस्तानी सेना, सरकारी प्रतिष्ठानों और चीन के निवेश प्रोजेक्ट्स को निशाना बना चुका है। Read News at- https://hindi.asianetnews.com/world-news/what-is-the-balochistan-liberation-army-who-hijacks-jaffer-express-in-pakistan-bla-history-and-how-dangerous-it-is/articleshow-vg7rgbv

Related Video