मां-बाप को बिना बताये 17 साल की लड़की का अंतिम संस्कार, Chandra Shekhar Aazad ने उठाई आवाज
वाराणसी में 17 साल की स्नेहा की गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध मौत के मामले में सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने बताया कि बच्ची वाराणसी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। एक रात पहले ही उसने मां से बात की और घर आने की जानकारी दी। सुबह बच्ची रूम में लटकी हुई मिली। परिवार भी यह जानकार हैरान है कि आखिर जिस बच्ची से रात में बात हुई वह सुबह इस हालत में कैसे मिली। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि परिवार के बिना जानकारी के ही मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया। बच्ची के शव को परिवार को नहीं सौंपा गया। बिना वीडियोग्राफी के पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने कई बार परिवार के लोगों को धमकाया। पीड़ित मां ने रोकर न्याय की गुहार लगाई। उसी बच्ची के न्याय की मांग को लेकर मैं यहां तख्ती लेकर खड़ा हूं।