Video: 40 घंटे जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा युवा ट्रैकर... सेना ने बमुश्किल किया रेस्क्यू

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो की खूब चर्चा है। वीडियो सेना के रेस्क्यू का है। दरअसल केरल की मलमपुझा की पहाड़ियों में एक युवक 2 दिनों से फंसा हुआ था। युवक को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन की टीमें लगी हुई थीं। लेकिन जब युवक को रेस्क्यू नहीं किया गया तो सेना की मदद ली गई। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 09 2022, 09:05 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो की खूब चर्चा है। वीडियो सेना के रेस्क्यू का है। दरअसल केरल की मलमपुझा की पहाड़ियों में एक युवक 2 दिनों से फंसा हुआ था। युवक को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन की टीमें लगी हुई थीं। लेकिन जब युवक को रेस्क्यू नहीं किया गया तो सेना की मदद ली गई। बैंगलोर के पैराशूट रेजिमेंटल सेंटर और वेलिंगटन के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से आए पर्वतारोहण विशेषज्ञों ने युवक का रेस्क्यू किया। सेना के बचाव दल ने 23 वर्षीय आर बाबू को सुरक्षित निकाल लिया। आपको बता दें कि आर बाबू सोमवार 7 फरवरी की शाम से पलक्कड़ के मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर 40 घंटे तक फंसा रहा। आर बाबू अपने दो दोस्तों के साथ चेराड पहाड़ी की चोटी पर ट्रैकिंग के लिए निकला था। लेकिन उसके दो आधे रास्ते से ही वापस लौट गए। लेकिन उसने पहाड़ पर चढ़ाई जारी रखी। और दुर्घटनावश वह फिसलकर दो चट्टानों के बीच एक दर्रे में फंस गया।
 

Related Video