जिंदगी भर पाई पाई करके जोड़ी मेहनत की कमाई, चूहों ने कर दी तबाह, मजबूर बुजुर्ग का दर्द रुला गया

वीडियो डेस्क। तेलंगाना में एक बुजुर्ग ने पाई पाई जोड़कर 4 लाख रुपये इकट्ठे किए थे। अपने ईलाज के लिए लेकिन चूहों ने बुजुर्ग की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। घटना महबूबाबाद जिले के इंदिरानगर आदिवासी इलाके की है। जहां रहने वाले रेड्या नाइक सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं। कुछ साल पहले एक मेडिकल जांच में उन्हें पता चला था कि उनके पेट में ट्यूमर है। 

| Updated : Jul 23 2021, 04:38 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। तेलंगाना में एक बुजुर्ग ने पाई पाई जोड़कर 4 लाख रुपये इकट्ठे किए थे। अपने ईलाज के लिए लेकिन चूहों ने बुजुर्ग की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। घटना महबूबाबाद जिले के इंदिरानगर आदिवासी इलाके की है। जहां रहने वाले रेड्या नाइक सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं। कुछ साल पहले एक मेडिकल जांच में उन्हें पता चला था कि उनके पेट में ट्यूमर है। इसी के लिए इलाज के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत करके यह रकम जोड़ी थी। रेड्या ने 4 लाख रुपये एक लोहे की अलमारी में रखे थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने अलमारी से पैसे निकाले उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी नोटों को चूहों ने कुतर दिया था। बुजुर्ग ने बैंको के चक्कर लगाए लेकिन उसे कोई समाधान नहीं मिला।  जब मामला वायरल हुआ तो तेलंगाना की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ और महबूबाबाद के जिला कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लिया। स्थानीय राजस्व अधिकारी को रेड्या की मदद का आदेश दिया गया।  प्रशासन ने चूहे के द्वारा कुतरे गए नोटों में से करीब 44 हजार के नोट जमा किए हैं जिनमें नंबर दिख रहे हैं।
 

Related Video