बारिश ने किया बर्बाद तो MLA से मदद मांगने गया था बुजुर्ग, यह आइडिया लेकर लौटा

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कइयों की घर-गृहस्थी उजड़ गई है। यह बुजुर्ग भी एक पीड़ित है। बताते हैं कि वो कुछ मदद मांगने किसी MLA के पास गया था। MLA ने उसे सड़क पर खड़े होकर पैसा वसूलने की नसीहत दे डाली।

| Updated : Oct 01 2019, 02:12 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कांगड़ा. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश की सरकार की फजीहत का कारण बना हुआ है। मामला ज्वालामुखी क्षेत्र का है। यह बुजुर्ग बीच सड़क पर कुर्सी डालकर वहां से गुजर रहे वाहनों से 10-10 रुपए वसूल रहा था। हालांकि जिसने पैसा देने से मना किया, उससे बुजुर्ग ने कोई जोर-जबर्दस्ती नहीं की। बताते हैं कि बारिश के कारण बुजुर्ग की घर-गृहस्थी बर्बाद हो गई। वो एक विधायक से मदद मांगने पहुंचा था। कहते हैं कि विधायक ने मजाक-मजाक में बुजुर्ग को सड़क पर खड़े होकर पैसा वसूलने की सलाह दे डाली। बुजुर्ग को भी गुस्सा आया और उसने सचमुच वसूली शुरू कर दी। हालांकि इस वीडियो की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो सकी है।
 

Related Video