लकड़ियों के ढेर में ऐसा कुछ देखा कि निकल गईं लोगों की चीखें

यहां के एक गार्डन में लोग घूम रहे थे। अचानक उनकी नजर वहां लकड़ियों में फंसे एक विशाल अजगर पर पड़ी। उसे देखकर लोगों में भगदड़ मच गई।

Share this Video

वडोदरा. यहां के निमेटा  गार्डन से वाइल्ड लाइफ की टीम ने एक बड़े अजगर का रेस्क्यू किया। यह अजगर गार्डन में पड़ीं लकड़ियों के ढेर में फंसा हुआ था। बावजूद उसे देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। बाद में वन विभाग की टीम को कॉल किया गया। अजगर का जब रेस्क्यू किया जा रहा था, तब वो टीम पर हमला करने भी लपका। अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया। 

Related Video