Covid-19 Hero: गरीबों का पेट भरने के लिए हैदराबाद में ये शख्स चलाता है Rice ATM

 

कोरोना (Corona) से दुनियाभर में कई समस्याएं देखने को मिल रहीं हैं। लॉकडाउन के कारण गरीबों पर बहुत गहरा असर पड़ा है। बहुत से लोग दो वक्त की रोटी के लिए तड़प रहे हैं। ऐसे में समाज में कई लोग है जो इनकी मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं इन्‍हीं में से एक हैं हैदराबाद के रामू डोसापटी (Ramu Dosapati) हैं. गरीब भूका न सोए इसलिए रामु राइस एटीएम यानी चावल का एटीएम (Rice ATM) चला रहे हैं

| Updated : Oct 01 2020, 05:49 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कोरोना (Corona) से दुनियाभर में कई समस्याएं देखने को मिल रहीं हैं। लॉकडाउन के कारण गरीबों पर बहुत गहरा असर पड़ा है। बहुत से लोग दो वक्त की रोटी के लिए तड़प रहे हैं। ऐसे में समाज में कई लोग है जो इनकी मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं इन्‍हीं में से एक हैं हैदराबाद के रामू डोसापटी (Ramu Dosapati) हैं. गरीब भूका न सोए इसलिए रामु राइस एटीएम यानी चावल का एटीएम (Rice ATM) चला रहे हैं

Related Video