Video: पटाखे जलाने के दौरान भयानक हादसा, मैनहोल पर बैठे बच्चों ने जलाए पटाखे, उठने लगीं आग की लपटें

वीडियो डेस्क।  गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साथ ही ये एक सबक भी है उन लोगों के लिए जो दिवाली की मस्ती में पटाखे चलाते हुए सावधानी नहीं बरतते हैं। दरअसल सूरत में कुछ बच्चे सीवर के मैनहोल के ऊपर बैठकर पटाखे जला रहे थे।

| Updated : Oct 28 2021, 07:59 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। साथ ही ये एक सबक भी है उन लोगों के लिए जो दिवाली की मस्ती में पटाखे चलाते हुए सावधानी नहीं बरतते हैं। दरअसल सूरत में कुछ बच्चे सीवर के मैनहोल के ऊपर बैठकर पटाखे जला रहे थे। तभी अचानक मैन होल से आग की लपटें निकलने लगीं। दरअसल सीवर से ढक्कन की नीचे से गैस का पाइप जा रहा थो जो लीक हो रहा था। जैसे ही बच्चों ने मैनहोल के ऊपर पटाखे जलाए गैस ने आग पकड़ ली। गनीमत रही कि सभी बच्चे ठीक हैं किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। 
 

Related Video