गुजरात में जल प्रलय: तबाही वाली बारिश के खौफनाक Video, जान पर खेल लोगों को बचा रही NDRF की टीम

वीडियो डेस्क।  गुजरात के सौराष्ट्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। यहां के अधिकतर जिलों में इतना तेज पानी बरस रहा है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है, निचले इलाकों में बने कई माकन तो पूरी तरह से डूब चुके हैं। 

| Updated : Sep 13 2021, 09:29 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  गुजरात के सौराष्ट्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। यहां के अधिकतर जिलों में इतना तेज पानी बरस रहा है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है, निचले इलाकों में बने कई माकन तो पूरी तरह से डूब चुके हैं। आलम यह हो गया कि लोगो रात छतों पर गुजारनी पड़ रही है। बारिश से सबसे ज्यादा कहर जामनगर ने बरपा कर रखा है। पिछले 12 घंटों में 7 इंच बारिश हो चुकी है। जिसके चलते हालत बेकाबू हो गए हैं। जिले के कई गांवों में बाढ़ आ गई है। वहीं शहरों में सड़के पानी से भर चुकी हैं। यूं कहें कि सड़कें दरिया बन चुकी हैं। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा जैसे लोगों ने नदियों के बीच में अपना घर बनाकर रखा हुआ है। राजकोट में रविवार रात से अब तक 10 इंच बारिश से ज्यादा हो चुकी है। यहां लोगों के घरों में 5 फीट तक पानी भर चुका है। जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं। लोगों को अपने घर तक जाने के लिए अस्थायी पुल बनाकर जाना पड़ रहा है। तेज बारिश के चलते राजकोट डीएम ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। गुजरात के तटीय इलाकों खासकर जामनगर, जूमागढ़, पोरबंदर, द्वारका, ओखा, राजकोट में ज्यादा बारिश हो रही है। यहां के दर्जनों गांव डूब में आ चुके हैं। साथ ही कई स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे डूब गए। जिसके चलते लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही है।

Related Video