चीखते लोग, कराहती सांसें और खिड़कियों से जान बचाने की कोशिश, ट्रेन हादसे के डरावने Video

वीडियो डेस्क। उत्तर बंगाल में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां के मोयनागुरी में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इनमें 20 लोगों की हालत गंभीर है। पीएम मोदी ने रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी ली है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 13 2022, 09:12 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। उत्तर बंगाल में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां के मोयनागुरी में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इनमें 20 लोगों की हालत गंभीर है। पीएम मोदी ने रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी ली है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय प्रशासन और आसपास के जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बचाव व मदद कार्य के लिए लगाते हुए पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि पटना की तरफ से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस (15633 (up)) की कई बोगियां बेपटरी हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हुए हैं। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। इस बीच 4 लोगों के शव बरामद होने की जलपाईगुड़ी के डीएम ने इसकी पुष्टि की है। ट्रेन की बोगियों में कई लोग फंसे हैं। इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। अबतब 20 से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। ट्रेन हादसा के बाद लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर 51 एंबुलेंस लगाई गई गईं हैं। 20 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है इनमें से 15 की हालत बेहद नाजुक है।
 

Related Video