पं बंगाल: 12 बोगियां पटरी से उतरीं... 4 पूरी तरह पलट गई, हादसे के भयानक मंजर का Video
वीडियो डेस्क। बंगाल में बड़े ट्रेन हादसे की सूचना है। यहां के मोयनागुरी में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में यह ट्रेन हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पटना की तरफ से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस (15633 (up)) की कई बोगियां बेपटरी हो गईं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
वीडियो डेस्क। बंगाल में बड़े ट्रेन हादसे की सूचना है। यहां के मोयनागुरी में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में यह ट्रेन हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पटना की तरफ से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस (15633 (up)) की कई बोगियां बेपटरी हो गईं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। इस बीच तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। ट्रेन की बोगियों में कई लोग फंसे हैं। इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। अबतब दस से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। रेल मंत्रालय के अनुसार गोवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेस्क्यू आपरेशन जारी है। रेलवे ने हेल्पाइन नंबर भी जारी कर दिया है। कोई भी व्यक्ति रेल एक्सीडेंट के संबंध में इन नंबरों पर जानकारी हासिल कर सकता है।