कपड़ों की दुकान पर हर दिन आती है यह गाय, दुकानदार ने बताई इसके पीछे की खास वजह

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के म्यदुकुर में एक गाय लगभग छह महीने से हर दिन एक दुकान में आती है। शांति से पंखे के नीचे बैठती है। फिर चुपचाप दो से तीन घंटे के बाद वहां से चली जाती है। दुकान के मालिक ने बताया कि पहले तो ग्राहक गाय से डरते थे, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है।  

Asianet News Hindi | Updated : Nov 06 2019, 07:50 PM
Share this Video

म्यदुकुर,आंध्र प्रदेश. यहां कडपा जिले के म्यदुकुर में एक गाय लगभग छह महीने से हर दिन एक दुकान में आती है। शांति से पंखे के नीचे बैठती है। फिर चुपचाप दो से तीन घंटे के बाद वहां से चली जाती है। दुकान के मालिक ने बताया कि पहले तो ग्राहक गाय से डरते थे, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है। दुकान को भी लोग 'काउ शॉप' के नाम से जानने लगे हैं। मालिक का कहना है कि जब से गाय दुकान में बैठने लगी है तब से कारोबार बढ़ गया है। अब तो कई महिला ग्राहक गाय के लिए हल्दी, सिंदूर और केले लेकर आती हैं।
 

Related Video