ठिठुरन, बारिश और सर्द हवाएं.... ठंड से कंपकपाया उत्तर भारत, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
वीडियो डेस्क। कड़ाके की सर्दी, कोहरा, ठिठुरन और ठंडी हवाएं। सर्दी के कहर से दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही अनुमान जताया था कि 2 से 6 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है।
वीडियो डेस्क। कड़ाके की सर्दी, कोहरा, ठिठुरन और ठंडी हवाएं। सर्दी के कहर से दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही अनुमान जताया था कि 2 से 6 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है। शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई। जिसके बाद ठंड का कहर और ज्यादा बढ़ सकता है। वहीं यूपी हरियाणा और राजस्थान में बारिश की आशंका जताई गई है। दो से तीन दिन तक सर्दी और कहर बरपा सकती है। सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। अलाव का सहारा ले रहे हैं लोग। देखिए दिल्ली समेत भारत के अलग अलग राज्यो का हाल।