हेयरड्रेसर ने सलून को ही बना दिया लाइब्रेरी, किताब पढ़ने और फीडबैक देने वाले ग्राहकों को मिलता है डिस्काउंट

 तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक हेयरड्रेसर ने अपने सलून को ही लाइब्रेरी बना दिया।

| Updated : Dec 31 2019, 10:51 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक हेयरड्रेसर ने अपने सलून को ही लाइब्रेरी बना दिया। तूतीकोरिन के हेयरड्रेसर पी पोनमरियाप्पन हर युवा को पढ़ने की आदत डलवाना चाहते हैं। स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने सलून का कारोबार शुरू किया तो साथ ही अपने शौक को जिंदा रखने के लिए किताबें रखनी भी शुरू कर दीं। उनके सलून में 800 से ज्यादा किताबों का कलेक्शन है। किताब पढ़ने और फीडबैक देने वाले ग्राहकों को वह 30 फीसदी डिस्काउंट भी देते हैं।

Related Video