)
Lok Sabha में 'OP Sindoor' पर हंगामा! | विपक्ष का हल्लाबोल, कार्यवाही फिर स्थगित | Jagdambika Pal
नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025 | संसद का मानसून सत्र: लोकसभा में एक बार फिर विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बवाल की वजह बना OP Sindoor से जुड़ा विवाद। जगदंबिका पाल ने विपक्ष से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि देश को जवाब चाहिए, न कि शोर।