मंत्र पढ़ती महिलाएं, हाथ जोड़े पीएम मोदी... इटली में पीएम मोदी के भव्य स्वागत का Video

वीडियो डेस्क।  इटली में 30 और 31 अक्टूबर को G20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (G20 summit) होगा। यह सम्मेलन यूरो (EUR district) में होने जा रहा है। सम्मेलन को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्थ बेहद कड़ी रखी गई है। करीब 10 वर्ग किमी क्षेत्र सील कर दिया गया है। 

| Updated : Oct 29 2021, 06:58 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  इटली में 30 और 31 अक्टूबर को G20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (G20 summit) होगा। यह सम्मेलन यूरो (EUR district) में होने जा रहा है। सम्मेलन को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्थ बेहद कड़ी रखी गई है। करीब 10 वर्ग किमी क्षेत्र सील कर दिया गया है। 5000 से अधिक सुरक्षाबल तैनात किए गए है। इस सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच गए हैं। जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने पीएम मोदी को देख मोदी मोदी के नारे लगाए। टाइट सिक्यूरिटी के बीच पीएम मोदी ने हर किसी से हाथ मिलाया। हाल चाल भी पूछा। इस दौरान के वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं। वहीं इस प्राचीन शहर रोम में पीएम मोदी जब स्थानीय लोगों से मिलने पियाजा गांधी पहुंचे तो वहां कुछ महिलाओं ने मंत्रोच्चारण करके उनका स्वागत किया।महिलाओं ने शिव तांडव स्तोत्र को पढ़ा। इस दौरान पीएम मोदी हाथ जोड़े उन्हें ध्यान से सुनते रहे। 
 

Related Video