रुला देने वाला पलः Tamil Nadu की सड़क पर एक-एक करके निकले 13 एंबुलेंस, भारत माता की जय और वीर वनक्कम की गूंज

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत की मौत हो गई। तमिलनाडु से हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के शव के एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाए गए।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 09 2021, 09:09 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत की मौत हो गई। तमिलनाडु से हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के शव के एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाए गए। वहीं जैसे ही तमिलनाडु की सड़कों पर एक साथ 13 एंबुलेंस निकले सड़कों पर लोगों ने भारत माता की जय और वीर वनक्कम के नारे लगाए। लोगों ने वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए एंबुलेंस पर फूलों की बारिश की। CDS बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की पार्थिव देह शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के दिल्ली स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहे शवयात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली कैन्टोन्मेंट में अंतिम संस्कार होगा। जब एम्बुलेंस एयरपोर्ट के लिए जा रही थी, तब रास्ते में खड़े लोगों ने फूल बरसाकर देश के हीरो को अंतिम विदाई दी। इस दौरान लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'वीर वणक्कम' के नारे लगाए।  सभी 13 शवों को भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान में सुलूर से दिल्ली रवाना किया गया। वायुसेना प्रमुख वहां से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। 
 

Related Video