अब मेट्रो से होगा ताजमहल का दीदार... 1 - 2 नहीं कई खूबियों वाली है ये मेट्रो, जानें खास बातें

वीडियो डेस्क।  अब ताजनगरी आगरा में भी मेट्रो ट्रेन (Agra Metro) दौड़ेगी। डीपीआर को मंजूरी मिलने और पीएम मोदी के उद्धाटन के साथ ही मेट्रो प्रॉजेक्ट के काम पर तेजी आई है। 

| Updated : Dec 07 2020, 05:36 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  अब ताजनगरी आगरा में भी मेट्रो ट्रेन (Agra Metro) दौड़ेगी। डीपीआर को मंजूरी मिलने और पीएम मोदी के उद्धाटन के साथ ही मेट्रो प्रॉजेक्ट के काम पर तेजी आई है। आगरा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (AMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार केशव का कहना है कि आगरा की मेट्रो दिल्ली-नोएडा और लखनऊ (LMRC) से ज्यादा खूबियों वाली है। साथ ही इससे आगरा के 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यही नहीं पर्यटन और अन्य उद्योगों को भी काफी फायदा होने वाला है। आगरा में टीडीआई मॉल के पास मेट्रो का पहला स्टेशन बनाए जाने का काम शुरू हो चुका है। वीडियो में जानें आगरा मेट्रो की खास बातें। 

Related Video