VIDEO: मुंबई-अहमदाबाद तक इतने रुपए में कर सकेंगे बुलेट ट्रेन की यात्रा

पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को लेकर अहमदाबाद स्टेशन का लेआउट तैयार किया गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद रोज 70 चक्कर लगाएगी।

Share this Video

अहमदाबाद. पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को लेकर अहमदाबाद स्टेशन का लेआउट तैयार किया गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद रोज 70 चक्कर लगाएगी। एक अधिकारी के मुताबिक, इस ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया 3000 रुपए तय किया गया है। प्रोजेक्ट की मैनेजिंग डायरेक्टर आंचल खरें के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए 1380 हैक्टेयर जमीन का आधिग्रहण किया जाना है, जिसमें से 622 हेक्टेयरन जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद की 512 किमी की दूरी तय करेगी। इस दौरान इसके 12 स्टॉपेज तय किए गए हैं। मार्च 2020 तक बुलेट ट्रेन परियोजना को शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसे 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। 

Related Video