#SAVEHINDI in Korea : कोरियाई छात्रों ने पीएम मोदी से की अपील, हिंदी भाषा को बचाने में करें मदद

दक्षिण कोरिया के छात्र छात्राओं ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। वीडियो में कोरिया के छात्र Junhak Lee, Soojin Lee, Yeon So Kim और Jiyun Kim नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में पीएम मोदी के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि वे बुसान यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 23 2020, 03:06 PM
Share this Video

सियोल. दक्षिण कोरिया के छात्र छात्राओं ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। वीडियो में कोरिया के छात्र Junhak Lee, Soojin Lee, Yeon So Kim और Jiyun Kim नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में पीएम मोदी के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि वे बुसान यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। वे पीएम मोदी से प्रभावित होकर यूनिवर्सिटी में हिंदी भाषा में पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन अब यूनिवर्सिटी किसी वजह से अगले साल से हिंदी बंद होने जा रही है। ऐसे में उन्होंने भारत सरकार और पीएम मोदी से अपील की है कि बुसान विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति को बचाने में मदद करें। 

Related Video