संघर्ष, संकल्प और नगर कीर्तन.... सिंधु बॉर्डर पर डटे किसानों ने ऐसे मनाया नए साल का पहला दिन

वीडियो डेस्क। सिंधु बॉर्डर पर किसानों ने नए साल की शुरुआत की। गुजरते साल की आखिरी शाम में सिधू बॉर्डर पर कई रंग दिखे। कोई जमकर थिरका तो किसी ने आतिशबाजी कर नए साल का आगाज किया तो वहीं कई किसानों ने अपने संकल्प के लिए संघर्ष करने की शपथ ली। 

| Updated : Jan 01 2021, 09:17 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सिंधु बॉर्डर पर किसानों ने नए साल की शुरुआत की। गुजरते साल की आखिरी शाम में सिधू बॉर्डर पर कई रंग दिखे। कोई जमकर थिरका तो किसी ने आतिशबाजी कर नए साल का आगाज किया तो वहीं कई किसानों ने अपने संकल्प के लिए संघर्ष करने की शपथ ली।  युवाओं ने कृषि कानूनों पर आधारित कई नुक्कड़ नाटक किए। दिल्ली के भी कई परिवार नया साल मनाने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे। किसानों ने मोमबत्तियां जलाकर उन किसानों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई। वहीं नगर कीर्तन के लिए सड़कों की साफ सफाई की गई ताजा फूलों से पालकी साहिब को खुब सजाया गया। देखिए वीडियो। 

Related Video