लोगों को भाया गुजराती युवाओं का अनोखा अंदाज, हेलमेट में खेलते दिखे गरबा

सूरत. देशभर में नवरात्रि की खासी धूम देखी जा रही है। हर जगह गरबा नृत्य का क्रेज युवाओं में सिर चढ कर बोल रहा है। लेकिन इस बार का गरबा कुछ अलग और अनोखे अंदाज में सबको अपनी तरफ आकर्षिक कर रहा है। सूरत में गरबा नृत्य में युवाओं ने हेलमेट पहन कर गरबा किया। पढ़ कर आपको भले ही अजीब लग रहा होगा। लेकिन यह पहल सूरत के युवाओं ने लोगों में हेलमेट के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए की है। बता दें कि 1 सितंबर से देश के कई राज्यों में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है।

| Updated : Sep 30 2019, 01:54 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सूरत. देशभर में नवरात्रि की खासी धूम देखी जा रही है। हर जगह गरबा नृत्य का क्रेज युवाओं में सिर चढ कर बोल रहा है। लेकिन इस बार का गरबा कुछ अलग और अनोखे अंदाज में सबको अपनी तरफ आकर्षिक कर रहा है। सूरत में गरबा नृत्य में युवाओं ने हेलमेट पहन कर गरबा किया। पढ़ कर आपको भले ही अजीब लग रहा होगा। लेकिन यह पहल सूरत के युवाओं ने लोगों में हेलमेट के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए की है। बता दें कि 1 सितंबर से देश के कई राज्यों में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है।

Related Video