'लम्हों ने ख़ता की, सदियों ने सज़ा पाई' PoK वापस न लेने पर उठे सवाल, PM Modi ने दिया दो टूक जवाब

Share this Video

मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, "कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। जो लोग आज पूछ रहे हैं कि PoK वापस क्यों नहीं लिया गया, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि किसकी सरकार ने पाकिस्तान को PoK पर कब्जा करने का मौका दिया। जवाब स्पष्ट है। जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है। 'मैं एक शेर सुना करता था, "लम्हों ने ख़ता की और सदियों ने सज़ा पाई।" आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है।"

Related Video