दुनिया के लिए आप प्रेरणास्रोत हैं...डेनमार्क पीएम ने PM Modi की कुछ यूं की तारीफ-देखें Video

वीडियो डेस्क। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं। उनकी अगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने की। मेटे रविवार को ताजमहल (Tajmahal) और आगरा के किले का दीदार करेंगी। 

| Updated : Oct 09 2021, 04:43 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं। उनकी अगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने की। मेटे रविवार को ताजमहल (Tajmahal) और आगरा के किले का दीदार करेंगी। इसे देखते हुए कल ताजमहल आमजन के लिए दो घंटे तक बंद रहेगा। मेटे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। डेनमार्क की प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी और डेनमार्क पीएम के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम फ्रेडरिकसेन ने पीएम मोदी की तारीफ की। कहा आप पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं। 
 

Related Video