साइक्लोन तूफान: रामेश्वरम में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में उठने लगीं तेज लहरें, केरल में भी रेड अलर्ड जारी

वीडियो डेस्क।  तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclonic Storm Burevi) का खतरा बना हुआ है।  भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बुरेवी कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पम्बन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेग।  वहीं इस बीच तमिलनाडु के रामेश्वरम (Rameshwaram) के तटीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी तेज होने लगी हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclone Burevi) के पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तीन दिसंबर को मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन इलाके में पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यह संभवत: पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु के तट से गुजरेगा।

| Updated : Dec 04 2020, 12:17 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  तमिलनाडु और केरल के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclonic Storm Burevi) का खतरा बना हुआ है।  भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बुरेवी कल सुबह तक दक्षिणी तमिलनाडु के तट को पम्बन और कन्याकुमारी के बीच से पार करेग।  वहीं इस बीच तमिलनाडु के रामेश्वरम (Rameshwaram) के तटीय क्षेत्रों में हवाओं के साथ-साथ समुद्र में लहरें भी तेज होने लगी हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclone Burevi) के पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तीन दिसंबर को मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन इलाके में पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यह संभवत: पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु के तट से गुजरेगा।

Related Video