विक्रम बत्रा: सेना के इस अफसर से पाकिस्तान भी खाता था खौफ, नाम रखा था शेरशाह

जब भी करगिल युद्ध की बात होती है, तो कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम अपने आप ही आ जाता है। 1999 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में हीरो रहे 25 साल के कैप्टन विक्रम बत्रा की आज जयंती है। बत्रा करगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए शहीद हुए थे।

| Updated : Sep 09 2019, 06:35 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली. जब भी करगिल युद्ध की बात होती है, तो कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम अपने आप ही आ जाता है। 1999 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में हीरो रहे 25 साल के कैप्टन विक्रम बत्रा की आज जयंती है। बत्रा करगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए शहीद हुए थे। उन्हें मरणोपरांत वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा था कि युद्ध में जीतें या हारें तिरंगे में लिपट कर ही आएंगे। भारत ही नहीं पाकिस्तान की सेना भी उन्हें  शेरशाह नाम से बुलाती थी। 

Related Video