साल की सबसे बड़ी चोरीः PPE किट पहन चोर ने 6 घंटे में उड़ाए 13 Cr. के गहने..खुद देखिए इलेक्ट्रीशयन का कारनामा

वीडियो डेस्क। दिल्ली के कालकाजी में एक ज्वेलरी शोरूम में 13 करोड़ों के गहने की चोरी हुई है।  खास बात है कि चोर पीपीई किट पहना हुआ था। पुलिस के मुताबिक, चोर रात 9.40 बजे आया और 3.50 बजे करीब 13 करोड़ रुपये के गहने लेकर भाग गया। 

| Updated : Jan 21 2021, 03:23 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। दिल्ली के कालकाजी में एक ज्वेलरी शोरूम में 13 करोड़ों के गहने की चोरी हुई है।  खास बात है कि चोर पीपीई किट पहना हुआ था। पुलिस के मुताबिक, चोर रात 9.40 बजे आया और 3.50 बजे करीब 13 करोड़ रुपये के गहने लेकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में शेख नूर नामक एक शख्से को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने आए एक चोर सीसीटीवी कैमरे में सीढ़ियों से उतरता हुआ दिख रहा है। चोर ने पीपीई किट पहनी हुई है। ताकि कैमरों में उसका चेहरा न आ सके। वारदात के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कालकाजी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. उसके पास से 13 करोड़ रुपये के गहने बरामद हुए है। 

Related Video