कुएं से बाहर निकलने के लिए छटपटाता रहा हाथी, घंटों की मशक्कत के बाद देखें कैसे बची जान

आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के गुंडला पल्ले गांव में एक हाथी बड़े और गहरे कुएं में जा गिरा। कुएं में ज्यादा पानी होने की वजह से हाथी छटपटाता रहा। काफी देर के बाद वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और हाथी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

| Updated : Nov 15 2022, 02:05 PM
Share this Video

Elephant Fell in the Well: आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के गुंडला पल्ले गांव में एक हाथी बड़े और गहरे कुएं में जा गिरा। कुएं में ज्यादा पानी होने की वजह से हाथी छटपटाने लगा। उसने बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन कुआं गहरा होने की वजह से वो बाहर नहीं निकल पा रहा था। कुएं में इतना पानी था कि हाथी का सिर और पीठ ही नजर आ रही थी। काफी देर के बाद वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और कई घंटों तक हाथी को बचाने के लिए ऑपरेशन चला। इस दौरान JCB मशीन से कुएं के बगल में करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया। इसके बाद लोगों की दुआएं काम आईं और हाथी उसी गड्ढे के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हाथी के बाहर निकलते ही वहां मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। 

(वीडियो सोर्स : ANI)

Related Video