वीडियो : पुलिस ने भूत बनकर डराने वालों को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु के यशवंतपुर रोड पर शरीफनगर में सड़कों पर शाम होते ही कुछ शरारती तत्व 'भूत' बनकर राहगीरों को डरा रहे थे। भूत बनकर प्रैंक करने वाले 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ बेंगुलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। सभी प्रैंकरों की उम्र 20-27 वर्ष बताई जा रही है।  

| Updated : Nov 13 2019, 08:08 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बेंगलुरु. शहर के यशवंतपुर रोड पर शरीफनगर में सड़कों पर शाम होते ही कुछ शरारती तत्व 'भूत' बनकर राहगीरों को डरा रहे थे। भूत बनकर प्रैंक करने वाले 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ बेंगुलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। सभी प्रैंकरों की उम्र 20-27 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये लोग भूतों की तरह डरावने कपड़े पहनकर और मेकअप करके रात के अंधेरे में राह चलते लोगों को डराते थे। बेंगलुरु नॉर्थ डीसीपी एस कुमार ने कहा कि युवक जबरदस्ती राहगीरों को रोक रहे थे और उन्हें डरा रहे थे, उन्हें जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और थाने में ही जमानत दे दी गई।

Related Video