पहले निकलने के चक्कर में डम्पर की टक्कर से बोलेरो के हुए टुकड़े-टुकड़े, सड़क पर फिंके लोग

यह शॉकिंग CCTV फुटेज नागपुर के म्हालगी नगर चौक का है। घटना मंगलवार सुबह 7 बजे हुई। साफ देखा जा सकता है कि जल्दबाजी के चक्कर में डम्पर और बोलेरो के बीच कितनी जबर्दस्त भिड़ंत हुई थी।
 

| Updated : Jan 16 2020, 11:59 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नागपुर, महाराष्ट्र. पहले निकलने के चक्कर में एक डम्पर और बोलेरो के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई। चूंकि बोलेरो की स्पीड ज्यादा थी, इसलिए डम्पर से टकराकर वो हवा में उछलकर सड़क पर गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गई। इसके साथ ही उसमें बैठे लोग भी सड़क पर फिंक गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट मंगलवार सुबह करीब 7 बजे शहर के म्हालगी नगर चौक पर हुआ। घायलों को नागपुर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में मध्यप्रदेश के ढाभा के रहने वाले राहुल बंसी बंजारा(25) और परपड़ा के भैरूलाल कारूलाल गौड़ शामिल हैं। दुर्घटना में मध्यप्रदेश के ही खरड़ावड़ा के जगदीश दुर्गा बंजारा, फकीरा बाबूखान, गोपाल चेतान सिंह, बबलू बंजारा, विनोद मानगु बंजारा, जगदीश बंसी चावड़ा, अनिल जगदीश गौड़, तेजराम सब्बा बंजारा, जगदीश तेजराम बंजारा और नरसिंह कनीराम गराशा घायल हुए हैं।

Related Video